लव जिहाद पर कानून बनाने की मांग

जालंधर (विवेक/जसकीरत राजा/परमजीत पममा): लव जिहाद पर कानून बनाने की मांग तेज़ हो गई है।जालंधर से हिन्दू संगठनों ने हिन्दुस्तान मेघ सेना के प्रमुख सुभाष गोरिया की अगुवाई मे प्रधानमंत्री के नाम मांग पत्र डिप्टी कमिश्नर जालंधर को सौंपा।जिसमें उनसे लव जिहाद के खिलाफ पंजाब में सख्ती से कानून लाने का अनुरोध किया गया।इस अवसर पर शिव सेना बाल ठाकरे के पंजाब सचिव आशीष अरोड़ा, शिव सेना समाजवादी के पंजाब यूथ प्रमुख सुनील बंटी, हिंदुस्तान मेघ सेना के राष्ट्रीय प्रभारी और शिव सेना के पूर्व जिला प्रभारी दीपक शर्मा,उपप्रमुख दिनेश भगत,उप अध्यक्ष एंटी क्राइम समाज सुरक्षा सेल पंजाब पण्डित अशोक भरद्वाज,उपप्रमुख शिव सेना समाजवादी जस्सा अलीपुरिया,महिला प्रमुख जीवन प्रभा,उपप्रमुख सरबजीत कौर,महा सचिव मिना हंस,परमजीत कौर आदि भी मैजूद थे।मांग पत्र में लव जिहाद पर पंजाब में कानून बनाने की मांग की गई।हिन्दू नेताओ ने कहा की पंजाब के कई शहरों में लव जिहाद के मामले तेज़ी से सामने आ रहे है।उन्होंने कहा कि जालंधर वेस्ट में पड़ते गुरु संत नगर और बस्ती दानिशमंदा में भी एक घटना लव ज़िहाद की घट चुकी है। यह मामला गंभीर रुख लेता जा रहा है।प्रदेश सरकार इसपर कोई जल्द ठोस कदम उठाए।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए एक उच्च स्तर की बैठक कर जबरन धर्म तब्दील कर शादी रचाने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।लव ज़िहाद पूर्ण रूप से अवैध गैर कानूनी है।उन्होंने कहा कि कानून बनते ही प्रदेश में अमन कानून कायम रहेगा।सुभाष गोरिया ने मुख्यमंत्री से मांग की है की प्रदेश में अपराधी तत्व विशेष रूप से बेटियो के विरोध अपराध करने वालो के विरोध सख्त कार्रवाई की जाएं।

One thought on “लव जिहाद पर कानून बनाने की मांग

  1. Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *