*इटावा( भगवान दास/बलजिंदर कूमार) * बसरेहर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमृतपुर के अंतर्गत चकवाखुर्द गांव में अपने ही खेत पर सो रहे अनिल बाथम उम्र लगभग 40 वर्षीय की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई । इस सूचना पर तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा थाना बसरेहर पुलिस, फॉरेंसिंग टीम को मौके पर रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा मृतक अनिल कुमार बाथम पुत्र बंशीलाल बाथम निवासी चकवा खुर्द थाना बसरेहर उम्र 40 साल, इटावा के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया, ग्राम वासियो के अनुसार मृतक अनिल बाथम सीधे स्वभाव के एक भूमिहीन किसान थे किसी से भी उनकी कोई रंजिश नही थी, वे यह खेत बटाई पर लिये हुये थे। देर रात्रि गॉंव में 2 शादियां भी थी जिनके शोर में किसी को कोई आवाज भी सुनाई नही दी। मृतक अनिल अपने पीछे परिवार में चार बच्चे व पत्नी छोड़ गये है जिनमे एक नाबालिग बेटी है व एक पुत्र जन्म से ही विकलांग है,पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है, गॉंव वालों ने इस परिवार की आर्थिक मदद की सरकार से गुहार लगाई है। घटना स्थल एसएसपी डा बृजेश कुमार सिंह , एसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह, थाना प्रभारी मो0 हामिद सहित अन्य पुलिसकर्मी घटना स्थल पर मौजूद थे ।