छापेमारी की तो 38 पेटी अवैध शराब बरामद हुई

 

जालंधर (गुरप्रीत/लवजीत/बलजिंदर कूमार) : डीईटीसी जसपिंदर सिंह के निर्देशों पर चलते एक्साइज विभाग की टीम ने अवैध शराब बरामद की है। असिस्टेंट कमिश्नर पवनजीत सिंह ने पंजाब दैनिक न्यूज़ से बात करते हैं बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव धन्नोवाली में एक तस्कर अवैध शराब की सप्लाई कर रहा है। जिस पर कार्रवाई करते हुए एक्साइज इंस्पेक्टर गौतम गोबिंद और परमजीत सिंह गिल ने नंगल शामाँ (दकोहा चौकी) के प्रभारी सुरिंदर पाल सिंह को साथ लेकर तस्कर यशपाल पुत्र बलबीर सिंह के घर छापेमारी की तो 38 पेटी अवैध शराब बरामद हुई जिस पर चंडीगढ़ का मार्का लगा हुआ था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट और आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लियाI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *