जालंधर , – ( परमजीत पममा/कूनाल तेजी/जसकीरत राजा/लवजीत ) -फगवाड़ा में रेहड़ी वालों पर सख्ती करने का खमियाजा थाना फगवाड़ा सिटी के प्रभारी नवदीप सिंह को भुगतना पड़ा था । इसी प्रकरण के बाद जालंधर पुलिस रेहड़ी वालों पर सख्ती करने से डर रही है । एक तरफ सीएम पंजाब ने शनिवार – रविवार को लॉकडाउन की घोषणा की हुई है और जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को इसे सख्ती से लागू करवाने की हिदायतें दी है । मगर जालंधर के कई क्षेत्रों में इसका कोई असर दिखाई नहीं देता । शहर के व्यस्त क्षेत्र रविदास चौक से बूटा मंडी पार्क की तरफ तो लॉकडाउन जैसा कुछ भी दिखाई नहीं देता । इस क्षेत्र में 100 के करीब रेहड़ियां सड़क पर सजी हुई है और खरीदारी करने वालों की भीड़ भी लगी रहती है । गौर करने वाली बात ये है कि इस क्षेत्र में पीसीआर कर्मी भी थोड़ी थोड़ी देर बाद गश्त करते है लेकिन कोई भी पुलिस कर्मी इन रेहड़ी वालों को वहां से हटाने की कोशिश नहीं करता । जिला प्रशासन ने साफ तौर पर कहा था कि कोई भी सब्ज़ी या फल वाला एक पर कर सामान नहीं बेचेगा । स्थान रुक वह गलियों – मोहल्लों में घूम कर सामान बेच सकता है । मगर रविदास चौक से बूटा मंडी पार्क की तरफ रेहड़ियां रोजाना की तरह ही लगी हुई है । इससे तो पता चलता है कि कोई भी पुलिस कर्मी रेहड़ी वालों पर सख्ती नहीं करना चाहता । उन्हें डर है कि अपनी ड्यूटी निभाने का सिला भी उन्हें इंस्पेक्टर नवदीप सिंह की तरह ही ना मिल जाये । यही कारण है कि उक्त क्षेत्र के रेहड़ी वाले बेखौफ रात तक खड़े रह कर अपना सामान बेचते है । अब देखना ये है कि क्या पुलिस इस खौफ से बाहर निकलती है और अपनी डयूटी बिना डर के निभा पाती है या पुलिस के मन में रेहड़ी वालों पर कारवाई करने का डर बना रहेगा और रेहड़ी वाले अपनी मनमानी करते रहेंगे ।