जालंधर: – (कुणाल तेज़ी / परमजीत पम्मा / जसकीरत राजा) गुरु नानक मिशन चौक स्थित पार्सपोर्ट ऑफिस में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब यहां कि तीसरी मंजिल में भीषण आग लग गई। इस हादसे में पूरा ऑफिस जल कर राख हो गया। वहीं मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियां आग को काबू पाने में जुटी हुई है।