जालंधर: – (परमजीत पम्मा / कुणाल तेज़ी / जसकीरत राजा) पंजाब में कुछ और दुकानों को भी राहत दी गई है जो मिनी लॉकडाउन के दौरान खुल सकेंगी।
इसके तहत अब पंजाब में शराब ठेके शाम 5 बजे तक खोलने के निर्देश जारी हुए है। इतना ही नहीं अब कृषि से जुड़े प्रोडक्ट्स जिनमें कृषि खाद और अन्य कीटनाशक की दुकानों को भी खोलने के निर्देश जारी हुए है। किरयाना और ग्रॉसरी की दुकाने भी अब शाम 5 बजे तक खुल सकेंगी। नए निर्देशों के मुताबिक़ अब ऑटो मोबाइल पार्ट्स तथा ऑटो मोबाइल रिपेयर की दूकान, ट्रक आदि की वर्कशॉप, हार्डवेयर स्टोर, प्लंबिंग स्टोर, इलेक्ट्रिकल शॉप की दुकानें खुल सकेंगी।