जालंधर: – (परमजीत पम्मा / कुणाल तेज़ी / जसकीरत राजा) एक तरफ़ प्रशासन करोना को लेकर सख़्ती कर रहा है वही शहर में शराब की ठेके खुले हुए है। गौर करने वाली बात यह की सरकार की तरफ़ से सिर्फ़ ज़रूरी सामान की दुकाने खोलने के आदेश दिये गये है जिनमे शराब के ठेके खोलने का ज़िक्र बिल्कुल भी नई हुआ, फिर भी ये ठेका मालिक सरकार और पुलिस प्रशासन की आँख के नीचे बेख़ोफ हो कर नियमो की उल्हानगं करते हुए प्रशासन की धजिया उड़ा रहे है।