नई दिल्ली,(परमजीत पममा/कूनाल तेजी) 18 साल से ऊपर की उम्र के सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाने की मांग करने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई है। सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर 19 अप्रैल को सुनवाई करेगा। वकील रश्मि सिंह ने दायर याचिका में कहा है कि देश में कोरोना के लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते 18 साल से ऊपर की उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने का दिशा-निर्देश जारी किया जाए। याचिका में कहा गया है कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) समेत कई विशेषज्ञों ने कोरोना के टीकाकरण को बढ़ाने की मांग की है। इससे पहले तहसीन पूनावाला ने भी सुप्रीम कोर्ट में कोरोना वैक्सीन को लेकर याचिका दायर कर चुके हैं। पूनावाला की याचिका में 45 वर्ष से ज्यादा के उम्र के लोगों को ही कोरोना का टीका लगाने के केंद्र सरकार के फैसले को चुनौती दी गई है। उनकी याचिका में कहा गया है कि कोरोना का टीका सभी नागरिकों को दिया जाए।