जालंधर (परमजीत पममा/गोरव/विवेक): थानां न:3 की पुलिस पार्टी टीम ने चेन स्नेचिंग के मामले मे 16 साल से भगोड़ी महिला का काबू किया गया जानकारी देते हुए थाना न: 3 के प्रभारी मुकेश कुमार व सब इंस्पेक्टर महिला अमनदीप कौर बताया कि पुलिस ने चेन स्नेचिंग के मामले में 16 साल से भगोड़ी चल रही जिस को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी टीम ने महिला को संगरूर से काबू किया है।पकड़ी गई महिला की पहचान छिदर कौर निवासी बागड़िया सगरुर के रूप में बताई है। बताया कि पकड़ी गई महिला छिंदर कौर पर 2 अप्रैल 2002 को पूजा शर्मा नाम की महिला की चेन झपटने का आरोप है। जिसके बाद महिला शहर को छोड़ कर दूसरे शहर में रहने लग पड़ी व माननीय अदालत ने भगोड़ा घोषित कर दिया। पकडी गई महिला के ऊपर अलग अलग थानों में 14 मामले दर्ज है।