महानगर में पत्रकारों के हितों के लिए बनाया गया “सांझा मीडिया मंच”।

जालंधर( जसकीरत राजा ): आज महानगर में अलग-अलग पत्रकारों की संस्थाओं के पदाधिकारी की एक विशेष मीटिंग की गई। आज की इस मीटिंग में मीडिया क्लब पंजाब से चेयरमैन अमन मेहरा, सुनील दत्त पंजाब प्रधान, देव मेहता, प्रेस एसोसिएशन ऑफ स्टेट से राजेश थापा चेयरमैन पंजाब,जगजीत सिंह डोगरा पंजाब प्रधान, महाबीर सेठ जनरल सेक्रेटरी पंजाब, डिजिटल मीडिया एसोसिएशन से प्रदीप वर्मा चेयरमैन, जसविन्दर सिंह आज़ाद चीफ एडवाइजर, सुमेश शर्मा स्क्रीनिंग हेड , गुरप्रीत संधू चीफ कोडिनेटर, एकता प्रेस असोसिएशन से सुमित कुमार चेयरमैन,बिदि चंद पंजाब प्रधान, क्रांतिकारी प्रेस एसोसिएशन से पंजाब प्रधान अनिल वर्मा, क्रांतिकारी प्रेस क्लब से रुपिंदर सिंह, जॉर्नलिस्ट प्रेस क्लब से अशोक लाडी चेयरमैन जालन्धर, राजेश जिला प्रधान, पंजाब मीडिया एसोसिएशन से चेयरमैन राजीव धामी उपस्थिति रहे।

इस मीटिंग मे पत्रकारो को आ रही दिक्कतों को लेकर गहन विचार किया गया तथा पिछले कुछ समय मे जो जालन्धर पुलिस व राज नेताओ का रवैया पत्रकारो के विरोध मे चल रहा उसका सभी द्वारा रोष जताया गया और जालन्धर पुलिस द्वारा जो पत्रकारो के खिलाफ एक साजिश के तेहत मामले दर्ज किए गए है या किए जा रहे है उससे समूह पत्रकार भाईचारे रोष है और कहा गया कि प्रशसन की इन हरकतो से पत्रकारो को व पत्रकारिक्ता को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है कतई बर्दाश नही किया जाएगा।

पुलिस का राज नेताओ साथ मिलकर लोगो की आवाज़ (पत्रकार) को दबाने की कोशिश की जा रही उसे देखते हुए आज इस भव्य मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे ये निर्णय लिया गया है अब समय आ गया है कि सभी संस्थाओं और पत्रकारो को एक छत के नीचे आना होगा ताकि प्रशसन द्वारा पत्रकारो की आवाज़ को दबने की जो साजिशें रची जा रही है उसे रोका जा सके। जिसे देखते हुए आज ये निर्णय लिया गया कि एक “सांझा मंच” बनाए जाए। जिसके अधीन जिला प्रशासन को मिलकर मांगपत्र दिया जाएगा जिसमे मांग की जाएगी कि किसी भी पत्रकार के खिलाफ शिकायत आने पर या मामला दर्ज करने से पहले उसकी जाँच एसीपी अधिकारी करे।

error: Content is protected !!