rhrp news- रक्त दान माहा दान – सतनाम बिट्टा पंजाब प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सतनाम सिंह बिट्टा जी न ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रधान राहुल गांधी को समर्पित खूनदान कैंप लगाया गया । डिप्टी कमिश्नर ने खुद भी अपना ब्लड डोनेट किया और खूनदान कैंप उद्घाटन किआ

जालंधर (परमजीत पममा/कूनाल तेजी/रोहित ) : पंजाब प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सतनाम बिट्टा की अगुवाई में सर्ट ल्वाट डोनेशनली के मौके पर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रधान राहुल गांधी को समर्पित खूनदान कैंप लगाया गया । यह कैंप स्थानीय रैडकॉस भवन में लगाया गया । इसका उद्घाटन डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने किया । डिप्टी कमिश्नर ने खुद भी अपना ब्लड डोनेट किया । मनश्याम पोरी ने कहा कि रक्तदान की हरजूद किसी का बेशकीमती जीवन बनाने में सहायक सिद्ध हो सकती है । सतनाम बिट्टा ने कहा कि समाज में खूनदान करने को लेकर कई भ्रम फैले हुए हैं जिस कारण लोग खूनदान करने को आगे आने से कतराते हैं । डिप्टी कमिश्नर ने स्वयं खूनदान कर इस भ्रम को तोड़ने का संदेश दिया है । इस दौरान डिप्टी कमिश्नर ने खूनदान करने वालों को प्रशंसा पत्र भी सौंपे । इस मौके पर परीक्षित पबबी , दलजिंदर सिंह संधू , एंटी करप्शन सोसाइटी के प्रधान जे.के. आनंद.त्यूमन राइट सेल के प्रधान लाकी संपू , गैडम सोनिया , जोगिंदर सिंह जोगी . अश्वनी शर्मा नीटू , जतिन्द्र मोहन , अमित शर्मा , यश पहलवान ,उषा माही, जसवीर कौर, परमजीत पम्मा, कुणाल तेजी, कंवलजीत सिंह जसकीरत सिंह राजा , अजय सहगल , रीटू मरवाहा मौजूद रहे ।

3 thoughts on “rhrp news- रक्त दान माहा दान – सतनाम बिट्टा पंजाब प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सतनाम सिंह बिट्टा जी न ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रधान राहुल गांधी को समर्पित खूनदान कैंप लगाया गया । डिप्टी कमिश्नर ने खुद भी अपना ब्लड डोनेट किया और खूनदान कैंप उद्घाटन किआ

  1. I have read your article carefully and I agree with you very much. This has provided a great help for my thesis writing, and I will seriously improve it. However, I don’t know much about a certain place. Can you help me?

  2. I may need your help. I tried many ways but couldn’t solve it, but after reading your article, I think you have a way to help me. I’m looking forward for your reply. Thanks.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *