नोएडा (भगवान दास/बलजिंदर कूमार)
एक बेटे का अंतिम संस्कार कर लौट रहा परिवार , तो दूसरे बेटे की घर में मिली लाश कोरोना की दूसरी लहर ने अब सिर्फ शहरों तक सीमित नहीं रह गई है . अब गांवों में भी कोरोना ने पैर पसार लिए हैं और जैसी तस्वीरें सामने आ रही हैं , वो दिल दहला देने वाली हैं . जिस बात का अंदेशा पीएम मोदी से लेकर तमाम एक्सपर्ट को था , अब वो मंजर दिखने लगा है . हालात ऐसे हो गए हैं कि एक ही गांव में कई लोग कोरोना से जान गवां रहे हैं . ताजा मामला नोएडा वेस्ट के जलालपुर गांव का है जहां पर एक पिता ने अपने दोनों बच्चों को कोरोना की वजह से खो दिया . बेटे को मुखाग्नि देकर आए तो दूसरे की मिली घर में लाश नोएडा वेस्ट के जलालपुर गांव मे एक बेटे को मुखाग्नि देकर श्मशान से लौटे पिता ने ख्वाब में भी नही सोचा होगा कि थोड़ी देर बाद उन्हें दूसरे बेटे को भी कंधा देना होगा . लेकिन जो नहीं सोचा था , वहीं हुआ और पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया . जलालपुर गांव मे रहने वाले अतर सिंह के बेटे पंकज की अचानक मौत हो गई . बेटे को मुखाग्नि देकर सभी घर पहुंचे ही थे कि दूसरे बेटे दीपक ने दम तोड़ दिया . वो भी कोरोना से ही जंग लड़ रहा था . जवान बेटों का जनाजा देखने वाली मां पूरी तरफ से टूट गई हैं और लगातार बेहोश हो रही हैं .
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.