मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा सभी जिलों के डीसी को दिए गए अधिकारों को मुख्य रखते हुए जालंधर के डीसी घनश्याम थोरी ने देर शाम कपर्दैव लाकडाउन को लेकर नया आदेश जारी

जलंधर (परमजीत पममा/कूनाल तेजी/जसकीरत राजा/लवजीत)  मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा सभी जिलों के डीसी को दिए गए अधिकारों को मुख्य रखते हुए जालंधर के डीसी घनश्याम थोरी ने देर शाम लाकडाउन को लेकर नया आदेश जारी किया है । डीसी घनश्याम थोरी ने दुकानों के खुलने और बंद करने के समय में भी बदलाव किया है । उन्होंने 9 पेज का विस्तृत नई गाइडलाइंस जारी की है । इसके तहत अब सख्ती ज्यादा होगी । जालंधर में दुकानों को खोलने को लेकर प्रशासन ने लिया अहम फैसला । आज सुबह दुकानदारों के साथ बैठक के दौरान प्रशासन ने अलग – अलग व्यापार संगठनों से उनकी राय ली थी जिसके बाद इस संबंध में नए निर्देश जारी किए गए हैं । आदेशों के तहत सुबह 7:00 बजे से लेकर बाद दोपहर 3:00 बजे तक दुकानें खुल सकेंगे । इसके अलावा जिन दुकानदारों को होम डिलीवरी के अनुमति है वे लोग शाम को 3 से 5 के बीच में होम डिलीवरी कर सकेंगे । ये दुकानें खुलेंगी सुबह 7 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक जो दुकाने खुली रह सकेंगे उनमें दूध , सब्जी , फल , डेयरी प्रोडक्ट , फिश मीट , मोबाइल लैपटॉप रिपेयर , ऑटोमोबाइल पार्ट्स , ऑटो मोबाइल रिपेयर शॉप , ट्रक व हेवी व्हीकल रिपेयर शॉप , टायर पंक्चर की दुकान , बैटरी इनवर्टर , बीज , फर्टिलाइजर , करियाना , ग्रॉसरी , शराब के ठेके इत्यादि शामिल हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!