सिटी पुलिस ने कार सवार एक कांग्रेसी मैंबर पंचायत और उसके साथी को काबू कर उनसे भारी मात्रा में हेरोइन बरामद करने में सफलता हासिल की

नकोदर(विवेक/गुरप्रीत/अजे): सिटी पुलिस ने कार सवार एक कांग्रेसी मैंबर पंचायत और उसके साथी को काबू कर उनसे भारी मात्रा में हेरोइन बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस द्वारा बरामद की गई हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब ढाई करोड़ रुपए बताई जा रही है।  डी.एस.पी. नकोदर नवनीत सिंह माहल ने बताया कि देहाती पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ शुरु की गई मुहिम के तहत सिटी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गुरमीत सिंह उर्फ गैरी पुत्र नारायण सिंह निवासी धरमे दीया छन्ना थाना महतपुर और बलजिन्दर सिंह उर्फ लंबड़ पुत्र जसवीर सिंह निवासी अवाण खालसा थाना महतपुर (जिला जालंधर) अपनी कार आई-20 रंग सफेद जिसे गैरी चला रहा है और बलजिन्दर सिंह उसके साथ आगे वाली सीट पर बैठा है। सूचना मिली थी कि उनके पास हेरोइन है और वे गांव पंडोरी की ओर जा रहे हैं।  सूचना मिलते ही तुरंत कार्यवाही करते हुए सिटी थाना प्रमुख जतिन्दर कुमार, ए.एस.आई. बलविन्दर सिंह, सिपाही संजीत कुमार, रमजीत सिंह, मनदीप सिंह और दरबारा सिंह ने सख्त नाकाबंदी दौरान उक्त कार सवार आरोपियों को काबू कर लिया। तलाशी दौरान गुरमीत सिंह से 350 ग्राम हेरोइन और बलजिन्दर सिंह से 150 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ थाना सिटी नकोदर में मामला दर्ज किया गया है।
मुलजिम गैरी है गांव का मौजूदा मैंबर पंचायत
थाना प्रमुख जतिन्दर कुमार ने बताया कि हेरोइन सहित काबू किए गए आरोपी गुरमीत सिंह उर्फ गैरी की उम्र करीब 30 साल है। वह महतपुर के गांव धरमे दीया छन्ना का मौजूदा कांग्रेसी मैंबर पंचायत है और महतपुर में जिम चलाता है। उसके दूसरा साथी बलजिन्दर सिंह उर्फ लंबड़ की उम्र 25 साल है।

8 thoughts on “सिटी पुलिस ने कार सवार एक कांग्रेसी मैंबर पंचायत और उसके साथी को काबू कर उनसे भारी मात्रा में हेरोइन बरामद करने में सफलता हासिल की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *