अमृतसर: – (कुणाल तेज़ी / परमजीत पम्मा / जसकीरत राजा) कुंवर विजय प्रताप सिंह सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए कुंवर विजय प्रताप ने कहा कि आए एक नए बदलाव की हुई शुरूआत हुई है। उन्होंने कहा कि मैं पटना साहिब की धरती से आया हूं, गुरूनगरी में आने एवं सेवा करना मेरा सौभाग्य है। गुरु नगरी के लोग मुझे परिवार का सदस्य मानते है।
बेअदबी मामले पर बोलते हुए कंवर ने कहा कि ये की जांच मेरे लिए बहुत अहम थी । पंजाब में हर तरीक़े के माफिया का राज पंजाब में हो गया है और बेअदबी के दोषी ही सरकार से मिले हुए हैं। बता दें कि कुंवर विजय प्रताप सिंह 2015 में कोटकपूरा में पुलिस फायरिंग की घटना की जांच करने वाले विशेष जांच दल का हिस्सा थे। वहीं पंजाब में फरवरी या मार्च 2022 में विधानसभा चुनाव होने के आसार है।
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks! https://www.binance.info/fr/join?ref=V2H9AFPY
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!