पटियाला: – (कुणाल तेज़ी) भारतीय जनता पार्टी पटियाला के ज़िला अध्यक्ष हरिंद्र कोहली और विकास महाजन लोकल बॉडीज़ सेल के अघ्यक्ष की अगवाई में पार्टी का विस्तार करते हुए ज़िम्मेवार नागरिकों को सरोपा पहनाकर पार्टी की जिमेदारी दी गयी जिसमें चन्दा शर्मा को उपाध्यक्ष और विनोद कुमार मल्होत्रा को सलाहकार नियुक्त किया। इस मोके पर मुख्य सहयोगी गौरव मसीह महामंत्री भाजपा, सूरज मोहन महाजन और अन्य पार्टी कार्यकर्ता मोजूद रहे।