जालंधर (परमजीत पममा/गूरप्रीत/लवजीत ) : केंद्र में भाजपा सरकार के 7 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे देश मे 30 मई को सेवा कार्य के रूप में मना रही है इसी के तहत आज आईटी विभाग जिला जालंधर द्वारा मंडल 12 जसवंत नगर जालंधर में सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया। कोरोना के बचाव के लिए ऐसे कदम उठाना अति आवश्यक है। इस दौरान राकेश गोयल प्रधान आईटी एंड सोशल मीडिया बीजेपी पंजाब, पूर्व मेयर सुरेन्द्र महे, एससी मोर्चा पंजाब सचिव बलराज बद्दन, आईटी विभाग जालंधर के अध्यक्ष रजनीश सहगल, मंडल 12 के अध्यक्ष अमरजीत सिंह गोल्डी, जोगिंदर खालसा, कमलेश सहगल, तारा चंद आदि उपस्थित थे।