लुधियाना: – (कुणाल तेज़ी / परमजीत पम्मा / जसकीरत राजा) संजय गांधी कॉलोनी में देर रात 5-7 युवकों ने तेजधार हथियार व बेस बैट से हमला करके 20 वर्षीय युवक की हत्या कर दी। मृतक की पहचान करण यादव के रूप में हुई है, जो ओवरलॉक का काम करता था।
जानकारी के अनुसार गत रात करीब 9.30 बजे फोन करके मोहल्ले के लड़के ने उसे घर के पास स्थित मंदिर के पास बुलाया, जहां पहले से वहां मौजूद 5-7 लड़कों ने उसके मुंह व सिर पर बैट व तेजधार हथियार से उस पर हमला कर दिया। मौके पर उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डीविजन नंबर 7 की पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। वहीं घटनास्थल से एक सी.सी.टी.वी. फुटेज भी बरामद हुई है, जिसके आधार पर 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द इस घटना के अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
I have read your article carefully and I agree with you very much. This has provided a great help for my thesis writing, and I will seriously improve it. However, I don’t know much about a certain place. Can you help me?
Thank you very much for sharing, I learned a lot from your article. Very cool. Thanks.