ब्लैकमेल करने के आरोप में एएसआई,हवलदार व दो महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार

जालंधर – (जसकीरत राजा/परमजीत पममा)
जालंधर नकोदर क्षेत्र के गांव खीवा निवासी हरजिंदर सिंह की शिकायत पर जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने जंडियाला चौकी पर तैनात एएसआई कश्मीर लाल एक हवलदार परमजीत सिंह व दो महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है
हरजिंदर सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कि कुछ दिन पहले वह जालंधर आया था जब एक महिला ने उसे फोन किया व उसकी मां के बीमार होने पर आर्थिक मदद मांगी महिला जब हरजिंदर सिंह से लांबडा इलाके में पैसे लेने के लिए मिली तो वह उसकी कार की आगे वाली सीट पर बैठ गई हरजिंदर सिंह के मुताबिक उन्होंने महिला को मदद के रूप में कुछ पैसे दिए लेकिन जैसे ही महिला कार से उतरी दो वर्दीधारी पुरुष वहां पहुंचे और तुरंत एक अन्य महिला वहां पहुंच गई वर्दीधारी लोगों ने हरजिंदर सिंह से कहा कि अगर उन्होंने उसे रुपये नहीं दिए तो आपके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी इसके बाद हरजिंदर सिंह ने इलाके में उनकी इज्जत देखकर उन्हें ढाई लाख रुपये का चेक दिया हरजिंदर सिंह के अनुसार अगले दिन उन्होंने हरजिंदर सिंह को फोन किया और कहा कि वह अपना चेक वापस लेलें और उसे 2.5 लाख रुपये नकद दें अन्यथा उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा जिसके बाद हरजिंदर सिंह ने उन्हें पैसे दिए
हरजिंदर सिंह ने कहा कि उन्हें जबरन ब्लैकमेल किया जा रहा है जिसके बाद उन्होंने जालंधर के पुलिस आयुक्त के पास शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने मामले में उनके एक साथी रवि नाहर व दो महिला प्रभजोत कौर व गुरविंदर कौर के खिलाफ मामले में एएसआई कश्मीर लाल व हवलदार परमजीत सिंह को गिरफ्तार किया है फिलहाल चारों दोशी पुलिस हिरासत में हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है

One thought on “ब्लैकमेल करने के आरोप में एएसआई,हवलदार व दो महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!