नई दिल्ली, (rhrp news) वित्त वर्ष 2021-22 के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की पहली सीरीज की कीमत 4,727 रुपये प्रति ग्राम तय की गई है। वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी एक बयान में ये जानकारी दी है। मंत्रालय के मुताबिक ऑनलाइन यानी डिजिटल माध्यम से बॉन्ड खरीदने वालों को 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट मिलेगी।
वित्त मंत्रालय के जारी बयान के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की पहली सीरीज के लिए कीमत 4,727 रुपये प्रति ग्राम तय की गई है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने भी इसके लिए प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीददारी 17 से 21 मई के बीच की जा सकेगी। बॉन्ड पहली किस्त 25 मई, 2021 को जारी किए जाएंगे।
निवेशक बॉन्ड में एक ग्राम के गुणांक (मल्टीप्लाई) में निवेश कर सकते हैं। इसको सभी बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, डाकघरों और स्टॉक एक्सचेंजों, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) तथा बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के से खरीदा जा सकेगा। गौरतलब है कि भारत सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम नवंबर 2015 में शुरू की थी।
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you. https://accounts.binance.com/ph/register-person?ref=FIHEGIZ8
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me? https://www.binance.com/ur/join?ref=UM6SMJM3
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks! https://www.binance.info/join?ref=P9L9FQKY