जालंधर: – (परमजीत पम्मा / जसकीरत राजा) आज देर रात जालंधर के गुरु नानक पूरा ईस्ट में गुंडागर्दी का नंगा नाच हुआ जिसमें 10-15 लड़कों ने कुणाल तेज़ी से बुरी तरह मार-पिट की और कुणाल के माता-पिता और बहन को भी तेज़धार हत्यारों से मारा जिसमें गुंडो ने कुणाल की कार को भी बुरी तरह से तोढ दिया।
जानकारी के मुताबिक़ पता लगा कि कुणाल क़रीब रात 10 बजे अपने दोस्त के पास सिवल हॉस्पिटल जा रहा था।यहाँ उसके दोस्त की दादी की डेथ हो गयी थी।जैसे ही कुणाल घर से अपनी कर गली में निकालता है तो घर के कुछ फ़ुट दूरी पे राजू औलख नाम का गुंडा i20 कार में दोस्तों संग नशा कर रहा था जब कुणाल ने राजू औलख से साइड माँगी तो उसने कुणाल से गाली गलौच शुरू कर दिया जिससे कुणाल के घर वाले भी बाहर आ गये इतने में राजू औलख ने अपनी कार में से कृपाण निकाल कर कुणाल पे वार किया। जिसको बचाते हुए कुणाल की माँ किरण के कृपाण लगने से गहरी चोट आयी और फिर राजू औलख कुणाल के पिता और बहन को मारने लगा जिस बीच कुणाल की बहन की सोने की चैन को भी खिंच के ले गया।जब जान बचा के सब घर के अंदर गये तो गुंडो ने उनके घर पर भी हमला किया और चिल्ला कर बोल रहा था की अगर पुलिस को फ़ोन किया तो वो पूरे परिवार को घर में घुस कर जान से मार देगा।मोके पर पहुँची पुलिस मामले की जाँच कर रही है