(बलजिनदर कूमार/भगवान दास)
रमजान के आखिरी अशरे के मौके पर गरीब नवाज फाउंडेशन रजि के पंजाब चेयरमैन एवं पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के पंजाब सचिव मोहम्मद अकबर अली ने अपने निवास स्थान मुस्लिम कॉलोनी मे पौधे लगाकर तमाम मुस्लिम समाज से गुजारिश करी की रमजान शरीफ के आखरी हिस्से में जहां हम अपने रब से अपने गुनाहों की माफी मांग रहे हैं और पूरे देश के लिए अमन सकुन आपसी भाईचारे की दुआ कर रहे हैं वही हमे कोशिश करनी चाहिए कि अपने घर आस-पड़ोस में कुछ पेड़ नेकी की नियत से जरूर लगाए जिस से हमें और आसपास के रहने वालों को फायदा पहुंच सके और ऑक्सीजन प्राप्त हो सके जिसकी अभी कोमे इंसानियत को बहुत जरूरत है जेसा की हम सब जानते है