जालंधर (परमजीत पममा/कूनाल तेजी/लवजीत/गोरव)-ज़िला प्रशासन ने गेहूं की खरीद सीजन के दौरान फ़सल की तुरंत खरीद और लिफ्टिंग करने के साथ-साथ किसानों के बैंक खातों में 695.27 करोड़ रुपए की अदायगी को भी सुनिश्चित किया गया है। इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने कहा कि प्रशासन की तरफ से गेहूँ की खरीद प्रक्रिया को निर्विघ्न और उचित ढंग के साथ पूरा करने में कोई कमी बाकी नहीं छोड़ी जा रही। उन्होंने आगे बताया कि अदायगी करने के मामलों में पनग्रेन राज्य की खरीद एजेंसियों में सबसे अग्रणी है, जिसकी तरफ से 211.50 करोड़ रुपए सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किये गए हैं। जबकि मारकफैड् की तरफ से 200.30, पनसप की तरफ से 165.62, पंजाब स्टेट वेयर हाऊस की तरफ से 97.31 और एफ.सी.आई. की तरफ से 20.54 करोड़ रुपए सीधे किसानों के बैंक खातों में डाले गए हैं। उन्होंने बताया कि किसानों की ‘अनाज खरीद’ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने में मदद करने के लिए अनाज मंडियों में ‘फार्मर हैल्प डैस्क’ स्थापित किये गए हैं, जिसके बढिया नतीजे सामने आए हैं और ज़िला प्रशासन किसानों को बिना किसी असुविधा के उचित ढंग के साथ 85 प्रतिशत अदायगी यकीनी बनाने में सफल रहा है और बाकी रहता भुगतान भी तेज़ी के साथ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मंडियों में खरीद प्रक्रिया उचित ढंग के साथ चल रही है और कोविड -19 के कारण गेहूँ की खरीद प्रक्रिया को सही ढंग के साथ पूरा करने के लिए प्रशासन की तरफ से सभी ज़रुरी प्रबंधों को सुनिश्चित किया गया है, जिससे मंडियों में फ़सल ले कर आने वाले किसानों को किसी प्रकार की मुश्किल का सामना न करना पड़े।