जालंधर: – (परमजीत पम्मा / कुणाल तेजी / जसकीरत राजा) जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के अधीन आते थाना डिवीजन नंबर पांच की पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति खिलाफ मामला दर्ज किया है जो अपनी ही पत्नी को फेसबुक पर अलग-अलग फ़र्ज़ी आई.डी. बना कर अश्लील मैसेज भेजता था। इससे तंग आकर पत्नी ने पुलिस को शिकायत कर दी। जिसके बाद साइबर सेल ने मामले की जांच की तो खुलासा हुआ कि उक्त महिला को अश्लील मैसेज भेजने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका पति ही है। जो उसे फ़र्ज़ी आई.डी. से मैसेज भेज रहा था। आरोपी की पहचान जैराज उर्फ बब्बू निवासी मनजीत नगर के रूप में हुई है।
पुलिस जांच में सामने आया कि जैराज और उसकी पत्नी के आपसी संबंध ठीक नहीं थे और पत्नी ने उस खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई थी। पुलिस ने जब पति से पूछताछ की उसने पुलिस को कुछ नहीं बताया, फिर जब पुलिस ने फेसबुक आदि की जांच की तो पता लगा कि महिला का पति ही उसे अश्लील मेसेज भेज कर तंग परेशान कर रहा था। पुलिस मुताबिक मुलजिम ने अलग-अलग फोन और नंबरों से फेसबुक अकाउंट बनाए हुए थे। पुलिस ने मुलजिम ख़िलाफ़ आई. टी. एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर उसकी खोज में छापेमारी शुरू कर दी है।