जालंधर (परमजीत पममा/जसकीरत राजा/लवजीत): सीआईए स्टाफ-1 की पुलिस ने एक व्यक्ति को 315 बोर की पिस्तौल व 4 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि सीआईए स्टाफ-1 की टीम को सूचना मिली थी कि बाबा बुड्ढा जी नगर के पास एक व्यक्ति घूम रहा है जो किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सीआईए स्टाफ-1 की टीम ने बाबा बुड्ढा जी पुल पर नाकाबंदी कर आरोपी करमवीर सिंह 315 बोर की पिस्तौल व चार जिंदा कारतूस सहित काबू कर लिया पकड़ेे गए आरोप की पहचान करमवीर सिंह उर्फ जुग पुत्र सरबजीत सिंह निवासी पिंड रिखियाँ गुरदासपुर के तौर पर हुई है।पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाऊ शुरू कर दिया है