(RHRP NEWS)पंजाब में corona vaccine की कमी होने लगी है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया कि वर्तमान में 85 से 90 हजार लोगों को एक दिन में टीकाकरण हो रहा है। इस हिसाब से केवल 5 दिन का ही स्टॉक बचा है। यदि राज्य को एक दिन में 2 लाख लोगों को टीका लगाने का अपना लक्ष्य पूरा करना है तो यह स्टॉक केवल 3 दिन ही चलेगा। बता दें की कोरोना के टीकाकरण की मुहिम में पंजाब राष्ट्रीय औसत से पिछड़ गया है। राज्य में अभी तक केंद्र द्वारा दी गईं कोरोना की 67% खुराकें ही प्रयोग हो पाई हैं। केंद्र ने पंजाब को 22 लाख 36770 खुराकें दी थी, जिसमें से अब तक 14 लाख 94 हजार 663 ही प्रयोग हो पाई हैं। प्रयोग की गईं खुराकों में खराब हुई vaccine भी शामिल हैं। केंद्र ने पंजाब सरकार को पत्र लिखकर टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए थे। केंद्र सरकार ने पत्र लिखकर धीमे टीकाकरण कार्य पर चिंता जताई थी। वहीं केंद्र ने राज्य को निर्देश दिए थे कि vaccination की रफ्तार को तेज करना होगा। फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन देने पर बल देने के लिए कहा गया थ। इसके बाद CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने स्वास्थ्य विभाग को प्रतिदिन 2 लाख लोगों का टीकाकरण करने का टारगेट दे दिया था। दूसरी ओर अब पंजाब में एक मरीज के संपर्क में आए 30 लोगों के टेस्ट किए जाएंगे। साथ ही राज्य में 50 हजार लोगों के टेस्ट भी हर रोज अनिवार्य कर दिए गए हैं।