आज खानकाह ए साबरी का आगाज सुफी मोहब्बत मेहरबान की अध्यक्षता में और मोहम्मद अकबर अली जालंधरी की कियादत मैं संपन्न हुआ।

खजुरला (जसकीरत राजा)   आज खानकाह ए साबरी का आगाज सुफी मोहब्बत मेहरबान की अध्यक्षता में और मोहम्मद अकबर अली जालंधरी की कियादत मैं संपन्न हुआ। जिसमें पंजाब के इलावा कलियर शरीफ सहारनपुर से सूफी और ओल्मा हजरात ने शिरकत करी। इसके अलावा कई राजनीतिक एवं पुलिस प्रशासन एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी इस महफिल में हाजिरी दी। सुफी मोहब्बत मेहरबान ने बताया कि मुल्क में आपसी भाईचारे को मजबूत करने के लिए खानकाह का बहुत बड़ा योगदान रहा है आज इस बात को बताने की जरूरत है ।
इस मौके पर जामिया इस्लामिया ताजपुर के मोहतमिम मौलाना शमशेर साहब, सूफी कारी फुरकान साबरी, मौलाना इंतजार कासमी, मौलाना अबू बकर, मौलाना शमशाद सहारनपुर, मौलाना लुकमान, मौलाना इंतजार अहमद, ऑल इंडिया ओल्मा बोर्ड के पंजाब चैयरमेन मोहम्मद अकबर अली, हकीम शकील अहमद ,डी एस पी होशियारपुर रविंद्र सिंह, खुशहाल चैरिटेबल के प्रधान डॉक्टर कुलदीप सिंह, अल्पसंख्यक आयोग के चैयरमेन बारी सलमानी, आम आदमी पार्टी के अल्पसंख्यक विंग के पंजाब प्रधान जोर्ज सोनी, पूर्व अल्पसंख्यक आयोग के मेंबर नासिर सलमानी, ड्रग्स डिपार्टमेंट के ऑफिसर दिनेश कुमार, पूर्व अल्पसंख्यक आयोग कमीशन के पंजाब सलाहकार सुल्तान सब्बरवाल, एडवोकेट सुंदर गिल,मुस्लिम नेशनल फ्रंट पंजाब के उपाध्यक्ष सलीम अहमद, आलीशान मस्जिद के सदर नसीम अहमद, मोहम्मद फिरोज अहमद, आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता आकीब जावेद सलमानी, पूर्व मेंबर हज कमेटी गुलाम सरवर सब्बा, इरशाद सलमानी, कांग्रेसी नेता अयूब सलमानी, आदि सब ने मिलकर महफिल का लुतफ उठाया और साबरी खानकाह मैं हाजरी दी आखिर में जहां सभी उम्मत के लिए दुआ हुई वही मुल्क में आपसी भाईचारे एवं भारत की तरक्की के लिए भी दुआ हुई।

error: Content is protected !!