(परमजीत पममा/लवजीत) बिना मास्क के बाहर घूमने वालों को अब एक हजार जुर्माना देने के साथ कोविड टेस्ट भी कराना होगा। जिले में लगातार बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मरीजों को देखते हुए यह सख्ती की जा रही है। जिला मजिस्ट्रेट (DM) घनश्याम थोरी ने कहा कि इस बारे में पुलिस व सेहत विभाग को हिदायत जारी कर दी है कि बिना मास्क वालों के चालान व टेस्टिंग की प्रक्रिया को एक साथ शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ते कोरोना केसों को देखते हुए यह अनिवार्य हो गया है कि हम कोरोना से बचने के लिए मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंस रखने जैसी सावधानी को नजरअंदाज न करें। उन्होंने कहा कि कोरोना को फैलने से रोकने के लिए यही सबसे कारगर तरीका है, जिसे प्रशासन सख्ती से लागू कराएगा।