पटियाला: – (कुणाल तेज़ी / परमजीत पम्मा / जसकीरत राजा) पंजाबी यूनिवर्सिटी के अहम यू.जी.सी. विभाग में कुछ कर्मचारियों द्वारा लाखों रुपए का घपला करने का मामला सामने आया है, जिसके चलते वाइस चांसलर डा. अरविंद ने 2 कर्मचारियों को चार्जशीट कर दिया है तथा एक डेलीवेज कर्मचारी को डिसमिस करके इनके काम की गत 5 वर्ष की जांच मार्क कर दी है। यह कर्मचारी यू.जी.सी. से मिलने वाली ग्रांट तथा स्कॉलर्स से पैसे लेकर फर्जी बिल पास कर रहे थे। इन कर्मचारियों ने जाली मोहरें, जाली कागजात, जाली लैटरपैड छपवाए हुए थे।
पी.यू. यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डा. अरविंद ने बताया कि पब्लिक फंड या विद्यार्थियों के फंडों में किसी भी तरह का घपला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इन्होंने गत 5 वर्ष में में कौन-कौन सी ब्रांच में काम किया है, कौन-कौन से कार्यों पर इनकी ड्यूटी थी, पिछले 5 वर्षों दौरान इन्होंने कितनी गड़बडिय़ां कीं, इन सबकी जांच होगी।

5 thoughts on “

  1. Very nice post. I just stumbled upon your blog and wanted to say that I’ve really enjoyed browsing your blog posts. In any case I’ll be subscribing to your feed and I hope you write again soon!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *