बिजली संकट के बीच सरकारी दफ्तरों में ए.सी. चलाने पर रोक लगाई गई

जालंधर (विवेक/गूरपरीत/): मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा राज्य में चल रहे बिजली संकट के बीच सरकारी दफ्तरों में ए.सी. चलाने पर रोक लगाई गई है, वहीं जालंधर में  मेयर के कमरे को ठंडा करने के लिए नए ए.सी. का प्रस्ताव बनाया गया है।  दरअसल, जालंधर के  मेयर जगदीश राजा के माडल टाउन स्थित सरकारी आवास में डेढ़ टन  का ए.सी. लगाने  का प्रस्ताव यहां के अधिकारियों द्वारा तैयार किया गया है, जिसकी कीमत 1.34 लाख रुपए बताई जा रही है। इसके अलावा सरकारी आवास की कुर्सियों की रिपेयर पर 75,220 रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इस संबंध में 9 जुलाई को वित्त एवं ठेका कमेटी की बैठक में वर्कऑर्डर के लिए प्रस्ताव लाए जा रहे हैं।
ये भी बताया जा रहा है कि  स्वच्छ भारत अभियान के तहत बैटरी वाले 100 ई-रिक्शा  भी खरीदने का प्रस्ताव रखा गया है, जिसे खरीदने के लिए नगर निगम को 3.38 करोड़ रुपए खर्च करने होंगे।

3 thoughts on “बिजली संकट के बीच सरकारी दफ्तरों में ए.सी. चलाने पर रोक लगाई गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!