जालंधर में बड़ी अकीदत और एहतराम के साथ पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब का 1500 यौमे पैदाइश का ईद मिलादुन्नबी का जुलुस ए पाक निकाला गया ।
जालंधर( जसकीरत राजा) जश्ने ईद मिलादुन नबी के मौके पर जहां पूरी दुनिया में लोग जुलूस निकाल कर प्यारे मोहम्मद नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का विलादत मना रहे हैं वही जालंधर में भी प्यारे नबी मोहम्मद सल्लल्लाहु ताला अलेही वसल्लम का 1500 सालाना यौमे पैदाइश के मौके पर मुस्लिम नेता मोहम्मद अकबर अली एवं मोहम्मद मूसा , मोहम्मद अख्तर अली,हाफीज अमीर रजा , अब्दुल रहीम , मोहम्मद ईसा , मोहम्मद असगर अली के अध्यक्षता में जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया । इस जुलूस में जहां नबी सल्लल्लाहु ताला अलेही वसल्लम की पैदाइश की खुशी मनाई गई वहीं पंजाब में प्रभावित लोगों मदद के लिए भी मुस्लिम समाज आगे आया ।
जुलूस की शुरुआत मुस्लिम कॉलोनी से मदरसा फैजाने रसूल ए आजम के तमाम सदस्यों के साथ एवं मुस्लिम कॉलोनी के जिम्मेदारो को साथ लेकर तमाम आशिक के रसूल साथ के लंगर बटते हुए रवाना किया गया । फिर यह पैदल काफिला लव कुश चौक पर जाकर साएदा गेट से अल नुर हुमन वेलफेयर सोसाइटी एवं मदरसा मुजदीदे अलफेसानी और बेहेशती दरवाजा से आए हुए सभी जुलूस के साथ इकट्ठे होते हुए मुनसीपल कॉरपोरेशन चौक पहुंचा और उसके बाद कॉरपोरेशन चौक से भगवान वाल्मीकि चौक होते हुए नकोदर चौक होते हुए इस जुलूस का इखताम सलातो सलाम और दुआ से हुई ।
इस जुलूस में ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद देने के लिए सफाई कमीशन पंजाब सरकार के पंजाब चैयरमैन चंदन ग्रेवाल , पंजाब सरकार के उप चेयरमैन और नार्थ हलके के इंचार्ज दिनेश ढल काउंसलर शैरी चड्ढा, काउंसलर पति गगन बाली , और पुलिस प्रशासन के S H O श्रीमती अनू पलयाल करतारपुर से बाल्मिकी समाज के प्रधान पंकज कल्याण ने इस जुलूस यात्रा में पैदल सबके साथ मिलकर हाजिरी दी ।और फूल मालाओं के साथ मोहम्मद अकबर अली के साथ ओल्मा ईकराम हाफिज अयूब रजा , हाफीज आमीर रजा , हाफिज मुनाहिल रजा और मोलाना खुर्शीद आलम को सम्मानित किया । और सभी पर फूलों की बरसात की और ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद पेश करी । इस मौके पर मोहम्मद रफीक, मोहम्मद निजामुद्दीन, प्रधान अली अहमद, प्रधान निजामुद्दीन मुन्ना, मास्टर ऑन मोहम्मद, मोहम्मद अली, अब्दुल रहीम, मास्टर इस्लाम, मोहम्मद अमान रजा ,आरफीन खान, अजहर खान, मो अंजार ,रमजान अली, अनवर फैहमी, हाफिज कामरान, सरफराज अहमद , अबू तालिब, मोहम्मद शादाब सलीम बाबा हाजी अब्दुल्लाह फैजल आदि भारी गिनती में आशिक रसूल ने मरहबा के नारों से जश्ने ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी ।




अंतर्राष्ट्रीय बॉडी बिल्डर VARINDER GHUMAN की DEATH
आदमपुर हवाई अड्डे के लिए 5 अक्तूबर का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधीन आने वाले इस हवाई अड्डे से एक ही दिन में कुल 448 यात्रियों ने यात्रा की।
पंजाबी सिनेमा से दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल, मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਬੁੱਢਾ ਦਲ 96 ਕਰੋੜੀ ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਮਹਾਨ ਜਰਨੈਲ ਬਾਬਾ ਜੀਵਨ ਸਿੰਘ ਜੀ ਦੇ ਪ੍ਰਕਾਸ਼ ਪੁਰਬ ਮਨਾਇਆ ਗਿਆ।
ਅੱਜ ਵਿਧਾਇਕ ਸੰਗਰੂਰ ਨਰਿੰਦਰ ਕੌਰ ਭਰਾਜ ਆਪਣੀ ਸਮੁੱਚੀ ਟੀਮ ਅਤੇ ਆਪਣੇ ਨਗਰ ਲੱਖੇਵਾਲ ਵਾਸੀਆ ਦੇ ਸਹਿਯੋਗ ਨਾਲ ਹੜ ਪ੍ਰਭਾਵਿਤ ਇਲਾਕਿਆ ਲਈ ਚਾਰੇ ਅਤੇ ਰਾਸ਼ਨ ਦੇ ਪੰਜ ਟਰੱਕ ਅਤੇ ਤਿੰਨ ਟਰਾਲੀਆ ਲੈ ਕੇ ਸੁਲਤਾਨਪੁਰ ਲੋਧੀ ਇਲਾਕੇ ਵਿੱਚ ਪਹੁੰਚੇ।
ਹੜ ਪੀੜਤਾਂ ਦੀ ਸੇਵਾ ਨੂੰ ਸਮਰਪਿਤ ਆਖ਼ਰੀ ਊਮੀਦ ਐਨਜੀਓ : ਸੰਸਥਾਪਕ-ਪ੍ਰਧਾਨ ਜਤਿੰਦਰ ਪਾਲ ਸਿੰਘ ਭਾਟੀਆ