बीते दिनों एक होटल में कुछ लोगों द्वारा एक व्यक्ति से बुरी तरह मारपीट की गई।

जालंधर (जसकीरत राजा) बीते दिनों एक होटल में कुछ लोगों द्वारा एक व्यक्ति से बुरी तरह मारपीट की गई। मारपीट करने वालो ने पहले होटल के अंदर व्यक्ति बुरी तरह से पीटा फिर बाहर आकर होटल की सीढ़ियों से उसे धक्का दे दिया। यह घटना बीती 14 तारिक की रात की है ।आप को बात दे कि निजी होटल में जिस व्यक्ति के साथ मारपीट की गई उसका नाम नव विकास शिंपू है जो बुरी तरह से घायल हो गया है। शिंपू अपने किसी जानकार के बुलाने पर शेखो ग्रैंड होटल में पार्टी करने गए थे जहां पहले से बैठे कुछ युवकों ने उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी इतना ही नहीं हमला करने वाले ने होटल के बाहर आकर उन्हें सीढ़ियों से धक्का दे दिया जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए है। पुलिस के पास शिकायत पहुँच चुकी है जिसके बाद पुलिस हमला करने वालो की तलाश में लगी है।