फगवाड़ा नैशनल हाईवे पर भयानक हादसा


फगवाड़ा: – (कुणाल तेज़ी / परमजीत पम्मा / जसकीरत राजा) नैशनल हाईवे पर उस समय भयानक हादसा हो गया, जब कुछ गाड़ियां आपस में टकरा गई। इस हादसो में 6 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में दाख़िल करवाया गया।
एक कार जालंधर से लुधियाना की तरफ जा रही थी, जो बेकाबू होकर पुल से लुधियाना से जालंधर आ रही एक और कार के ऊपर जा गिरी। उनके पीछे से आ रही एक टाटा सफारी गाड़ी, जिसमें फगवाड़ा से समाज सेवीं तारा चंद चुम्बर और एक ए.एस.आई. सवार थे, वह भी बेकाबू होकर पलट गई।
इस हादसे में करीब 6 व्यक्ति घायल हो गए, जिसके साथ नैशनल हाईवे पर जाम लग गया। इस हादसे में घायलों को फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में दाख़िल करवाया गया। दूसरी तरफ़ क्रेन की मदद से गाड़ियां को किनारे लगाकर नैशनल हाईवे पर लगे जाम को खोला गया।

2 thoughts on “फगवाड़ा नैशनल हाईवे पर भयानक हादसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!