(विवेक/गुरप्रीत/रोहित)
मामूली सर्च के दौरान होशियारपुर पुलिस को बढ़ी सफलता मिली है जहां जालंधर के थाना दो की पुलिस ने कई बार इलाक़े में सर्च अभियान चलाकर ख़ाली हाथ लौट मात्र मीडिया के सामने अपने नंबर बनाए है वहीं होशियारपुर पुलिस ने मीडिया से दूरी बनाकर बढ़े पैमाने पर सर्च के दौरान ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया है। एस एस पी नवजोत माहल की बनाई टीम में इंचार्ज एस पी डी रविंद्र पाल सिंह संधू ने विशेष टीम का गठन करके कई घरों में रेड कर 8 तस्करों को क़ाबू कर मामला दर्ज किया है तो वहीं उनके पास से 9:40 लाख की डरग मनी भी बरामद की। वहीं तस्करों को वाहन ज़ब्त किए गए। हालाँकि पिछले कई दिनों से जालंधर के थाना दो की पुलिस सर्च के नाम पर ख़ाली हाथ लौट मात्र मीडिया के कैमरे में ही नंबर बना रही है जबकि रिकवरी ज़ीरो है।