नई दिल्ली, (कूनाल तेजी/लवजीत) सोने चांदी की कीमत में आज लगातार तीसरे दिन भी गिरावट का रुझान बना रहा। कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर गोल्ड फ्यूचर 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 48,619 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता रहा। वहीं सिल्वर फ्यूचर 0.01 फीसदी की कमजोरी के साथ 70,722 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंच गया। इसके पहले पिछले सत्र में सोने की कीमत में 2 फीसदी की गिरावट आई थी और सोना के भाव प्रति 10 ग्राम 950 रुपये टूट गए थे। वहीं चांदी की कीमत में भी 2.5 फीसदी की गिरावट आई थी और प्रति किलो इसका भाव भी 1,800 रुपये तक गिर गया था। जानकारों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में आई नरमी ने भारतीय बाजार पर भी काफी असर डाला है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव में आई नरमी की वजह से घरेलू सर्राफा बाजार में भी सोने में गिरावट का रुख नजर आने लगा है। फिलहाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 2 हफ्ते के निचले स्तर पर चल रही है। सर्राफा बाजार के जानकारों के अनुसार सोने की कीमत पर डॉलर की मजबूती और अमेरिकी बांड में गिरावट का भी असर पड़ा है। इसकी वजह से पिछले दो कारोबारी सत्र में सोना 2 फीसदी की गिरावट दर्ज करा चुका है। फिलहाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 1862.68 डॉलर प्रति औंस के भाव पर पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि कल जारी हुए यूएस एंप्लॉयमेंट फिगर के मुताबिक पिछले हफ्ते अमेरिका में बेरोजगारी दर में कमी आई है। इसकी वजह से बॉन्ड यील्ड में बढ़त की स्थिति बनी है। साथ ही डॉलर में भी मजबूती आई है। लेकिन इन सभी वजहों से सोने की कीमत पर प्रतिकूल असर पड़ा है। दावा किया जा रहा है कि अमेरिका में इकोनॉमिक रिजल्ट उम्मीद से बेहतर हो सकते हैं। इसकी वजह से फेडरल रिजर्व के दरों में बढ़ोतरी न करने के फैसले पर भी असर पड़ सकता है। इसके साथ ही अमेरिका में सर्विस सेक्टर में भी सुधार होता हुआ नजर आने लगा है। लेकिन इन सभी की वजह से गोल्ड ट्रेडिंग पर प्रतिकूल असर पड़ने लगा है। सोने की कीमत में गिरावट का रुख नजर आने लगा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में गिरावट का बड़ा असर भारतीय बाजार में सोना और चांदी की कीमत पर भी पड़ा है। यही कारण है कि पिछले तीन कारोबारी सत्र से सोना और चांदी लगातार फिसलते जा रहे हैं। सिर्फ दो दिन में ही सोने की कीमत में प्रति 10 ग्राम लगभग एक हजार रुपये तक की कमी आ चुकी है। माना जा रहा है कि अगले सप्ताह सोने की कीमत में एक बार फिर तेजी का दौर शुरू हो सकता है।
Thank you very much for sharing, I learned a lot from your article. Very cool. Thanks.