जालंधर (गूरप्रीत / विवेक) : गत कुछ दिनों से जिला प्रशासन द्वारा कालाबाजारी रोकने के लिए हर भरकम प्रयास किए जा रहे हैं परंतु फिर भी कुछ लोग इसका नाजायज फायदा उठा ही लेते हैं I कोरोना की पहली लहर मे भी जिला प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाए गए थे और अब भी उठाए जा रहे हैं I इसी क
ड़ी के अंतर्गत मार्किट कमेटी की से सब्जियों और फलों के रेट निर्धारित किए गए हैं I जिला प्रशासन की तरफ से सब्जियों और फलों के रेट हुए निर्धारित रेट लिस्ट देखे जे पी बी न्यूज़ 24 न्यूज़ से बात करते हुए DMO मुकेश कैले ने बताया की सभी सब्जी और फ्रूट विक्रेताओं को हिदायतें दे दी है कि रेट लिस्ट से ज्यादा कोई भी फ्रूट और सब्जी बेचता हुआ पाया गया तो उसका पास कैंसिल कर दिया जाएगा I
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.