पत्रकारों और बिजली कर्मचारियों को लेकर कैप्टन का ऐलान
चंडीगढ़: – (परमजीत पम्मा / कुणाल तेज़ी / जसकीरत राजा) कोविड रिव्यू मीटिंग में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने अब सभी मान्या प्राप्त और पीले कार्ड पत्रकारों और पावर कारपोरेशन के कर्मचारियों को फ्रंटलाइन वर्कर की सूची में शामिल करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकारों के साथ-साथ यह कर्मचारी अब पहल के आधार पर टीकाकरण सहित सभी लाभ के योग्य हैं।