पटियाला , (परमजीत पममा/गूरप्रीत/ कूनाल तेजी/विवेक) : पंजाब के पटियाला से बड़ी खबर है । पंजाबी गायक एवं अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल को कोरोना गाइडलाइंस के उल्लंघन में गिरफ्तार किया गया है । पंजाब में कोरोना के मामले खतरनाक तेजी से बढ़ रहे हैं । इसी के चलते पूरे प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया है । इस दौरान गैर जरूरी गतिविधियों पर रोक है । लेकिन गिप्पी ने इस नियम का पालन नहीं किया । पुलिस के अनुसार पटियाला में गिप्पी वीकेंड लॉकडाउन में फिल्म ‘ गिरधारी लाल ‘ की शूटिंग कर रहे थे । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो यूनिट शूटिंग के लिए कोई परमिशन भी नहीं दिखा पाई । इसके बाद गिप्पी समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया । डीएसपी गुरविंदर सिंह ने इसकी पुष्टि की है । गिप्पी के खिलाफ बनूड थाने में केस दर्ज किया गया है ।