सैर करने गए युवक की गोली लगने से हुई मोत।


तरनतारन: – (परमजीत पम्मा / कुणाल तेज़ी / जसकीरत राजा) थाना सदर अधीन आते गांव नोने में बीती रात मोटरसाइकिल सवार 2 अज्ञात व्यक्तियों ने 1 युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही थाना सदर तरनतारन के प्रभारी इंस्पैक्टर प्रभजीत सिंह सहित पुलिस पार्टी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। दलजीत सिंह निवासी नोने ने बताया कि उसका भाई सुरजीत सिंह (28) भट्ठे पर काम करता था।
बीती रात खाना खाने उपरांत सैर करता हुआ गांव की फिरनी पर अपने दोस्त के साथ पहुंचा जहां मोटरसाइकिल सवार 2 व्यक्ति पहुंचे जिन्होंने सुरजीत सिंह पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं। सुरजीत सिंह की 2 गोलियां लगने से मौके पर मौत हो गई। मृतक के चाचा अवतार सिंह ने पुलिस से हत्यारों को जल्द पकडऩे की मांग की है। थाना सदर के प्रभारी इंस्पैक्टर प्रभजीत सिंह ने बताया कि हत्यारों की तलाश के लिए सी.सी.टी.वी. व तकनीकी माहिरों की मदद से छापेमारी शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!