पुलिस के लिए सिरदर्द बना मोस्ट वांटेड अपराधी जयपाल भुल्लर


जालंधर: – (परमजीत पम्मा / कुणाल तेज़ी / जसकीरत राजा) पंजाब पुलिस के लिए सिरदर्द बना मोस्ट वांटेड अपराधी जयपाल भुल्लर अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। गैंगस्टर जयपाल के खिलाफ हत्या, रंगदारी के अलावा कई संगीन मामले दर्ज हैं। बता दें कि उसने आखरी वारदात को लुधियाना में अंजाम दिया था जिसमें 30 किलो सोने की लूट को अंजाम दिया गया था हालांकि इस मामले में उसके कुछ साथियों को गिरफ़्तार कर लिया गया था लेकिन हर बार की तरह इस मामले में भी गैंगस्टर जयपाल पुलिस की आँखों में धूल झोंकने में क़ामयाब हुआ था।सोने की लूट में पकड़े गए उसके साथियों से यह बात भी सामने आयी थी कि पुलिस से बचने के लिए अब मोबाइल का प्रयोग नहीं करता है और हाईटेक टेक्नोलॉजी को अपनाता है। वह अपने साथियों से संपर्क साधने हाईटेक वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल करता है ताकि पुलिस को इसकी भनक तक न लग सके।सूत्रों की मानें तो इस टेक्नोलॉजी को उसे मुहैया कराने में अमृतसर के मजीठा रोड के युवक का बड़ा हाथ जो कि उसके हाइडिंग पैलेस तय करने में भी बड़ी भूमिका निभाता है। ग़ौरतलब है कि विक्की गौंडर और प्रेमा लाहोरिया के मरने के बाद से जयपाल भुल्लर गिरोह का सरगना बन गया था।गैंगस्टर रोकी को मारने के बाद जय पाल भुल्लर सुर्ख़ियों में आया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!