अंतर्राष्ट्रीय बॉडी बिल्डर VARINDER GHUMAN की DEATH
जालंधर(जसकीरत राजा) मशहूर बॉडी बिल्डर वरिंदर घुम्मन का अमृतसर अस्पताल में कार्डियक अटैक आने से निधन हो गया। मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर अस्पताल में कंधे की इंजरी को लेकर उपचार चल रहा था, जहां अटैक आने से उनका निधन हो गया।