मंगलवार को जालंधर पूरण तौर पर बंद करने का ऐलान कर दिया गया है।
जालंधर(जसकीरत राजा) मंगलवार को जालंधर पूरण तौर पर बंद करने का ऐलान कर दिया गया है जालंधर बंद इसलिए किया गया है क्योंकि बीते दिन अमृतसर में भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर युवक ने चढ़कर हथौडे मारे थे जिसने उसे तोड़कर तोड़ने की कोशिश की थी इसके बाद रविदास ओर वाल्मीकि समाज में काफ़ी रोष पाया जा रहा है इसको देखते हुए रविदास समाज के लोगों ने जालंधर बंद का ऐलान किया है मंगलवार 28 जनवरी को जालंधर बंद किया जाएगा जिसका सीधा असर स्कूल कालेज ओर दुकानदारों पर पड़ेगा।