स्वयंभू पत्रकार गगन मलिक पर जल्द हो सकती कार्यवाही। मोहल्ला वासी एसएसपी जालन्धर के समक्ष हुए पेश। मोहल्ला वासिओ की मांग पत्रकारी को दाग़ लगाने वाले पर हो सख्त कार्यवाही।

जालन्धर(जसकीरत राजा)   पंजाबी बाग के मोहल्ला वासिओ तथा स्वयंभू पत्रकार गगन मलिक का मामला ओर गर्माया जब पंजाबी बाग के मोहल्ला वासियों द्वारा जालंधर देहाती के एसएसपी से मुलाकात की गई। जिसमें मोहल्ला वासिओ द्वारा खुद को पत्रकार बात कर अवैध तरीके से फैक्ट्री का सीवरेज पॉइंट जुड़वाने वाले गगन मलिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई, इतना ही नहीं एसएसपी दफ्तर में दी गई शिकायत में मोहल्ला वासियों द्वारा गंभीर आरोप लगाते हुए यह भी कहा गया कि उक्त स्वयंभू पत्रकार की जांच उच्च अधिकारियों द्वारा की जानी चाहिए तथा इसके द्वारा चलाए जा रहे वेब पोर्टल व यूट्यूब चैनल की भी जांच साइबर क्राइम द्वारा की जानी चाहिए आगे शिकायत में कहां गया कि उक्त व्यक्ति द्वारा कहीं ना कहीं सही व सच्ची पत्रकारिता को भी बदनाम किया जा रहा है जोकि समाज के प्रति गलत प्रभाव डालता है। दी गई शिकायत में शिकायतकर्ता मोहल्ला वासियों द्वारा यह भी कहा गया है कि उक्त स्वयंभू पत्रकार द्वारा इससे पहले भी कई काम ऐसे किए जा चुके हैं जो समाज के विरोधी है तथा प्रशासन के भी विरोधी है जिसकी जांच की जाना अति जरूरी है। अंत में मोहल्ला वासिओ ने बताया कि इस मामले में उन्होंने एक शिकायत पहले से ही मकसूदां थाने में चल रही है परंतु मकसूदां थाने की पुलिस द्वारा आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे हताश होकर सभी मोहल्ला वासी एसएसपी देहाती जालंधर के समक्ष पेश हुए हैं और एक नई शिकायत उक्त स्वयंभू पत्रकार गगन मलिक के खिलाफ दी गई है उन्हें विश्वास है कि इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषी पर सख्त कार्रवाई जल्द से जल्द की जाएगी।