जालंधर (जसकीरत राजा) थाना डिवीजन नंबर 2 के अंदर बने सीआईए स्टाफ देहाती पुलिस के दफतर के बाहर बनी पार्किंग में गोली चलने से सब इंस्पैक्टर की मौत होने की सूचना मिली है। मिली जानकारी में पता चला कि देहात पुलिस का सब इंस्पैक्टर अपनी कार में बैठकर अपनी सरकारी पिस्टल को साफ कर रहा था। इसी दौरान अचानक चली गोली उसके सिर में लगी, जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पत्रकारों से बातचीत करते हुए थाना 2 के प्रभारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने फिलहाल 174 की कार्यवाही करते हुए मृतक सब इंस्पैक्टर भूपेंद्र सिंह का शव सिविल अस्पताल में भेज दिया है और आज पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मृतक सब इंस्पेक्टर की कार और सरकारी पिस्टल भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले ली है और पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।मृतक की पहचान सब इंस्पैक्टर भूपेंद्र सिंह भोगपुर के रूप में हुई है।