सीआईए स्टाफ-2 की पुलिस ने बस्ती बावा खेल के इलाके में रेड करके बुकी कर्ण उर्फ घोनी समेत 15 जुआरियों को काबू किया है।

जालन्धर(जसकीरत राजा)   सीआईए स्टाफ-2 की पुलिस ने बस्ती बावा खेल के इलाके में रेड करके बुकी कर्ण उर्फ घोनी समेत 15 जुआरियों को काबू किया है। इनके पास से 3.10 लाख रुपए मौके से बरामद किए गए हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान घोनी के अलावा सभी (गोपाल नगर-फरार), प्रीतम (फरार), डिपो वाले गौरव पाहवा (दिलबाग नगर), मनी महेंद्रु (किला मोहल्ला), नरेंद्र कुमार (गोपाल नगर), पुरुषोत्तम (अब्बी जट्टी), विक्रमजीत सिंह (खैहरा माझा), त्रिलोचन सिंह, गौरव गिल, गौरव मेहरा (नीला महल) मनी (किला मोहल्ला) के रूप में हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि बस्ती बावा खेल इलाके में एक घर में के अंदर बड़े स्तर पर जुआ खेला जा रहा है। पुलिस पार्टी ने रेड करके इन सभी जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

जीजा को छुड़ाने के लिए साला पूरी रात थाने में घूमता नजर आया, पत्रकारों को भी खरीदने की कोशिश की।

थाने में एक अलग बात यह देखने को मिली कि अपने जीजा को छुड़ाने के लिए उसका साला पूरी रात घूमता हुआ नजर आया और पत्रकारों से हाथ जोड़कर बिनती करने लगा कि मेरे जीजा की फोटो और नाम अखबार व अपने वेबसाइट साइट पर न लगाए। साले ने पत्रकारों को खरीदने की कोशिश की और कई ऐसे लोगों से भी बात करवाने की कोशिश की जो उसके हक के लिए बात करने लगे, पर सब कुछ धरा का धरा ही रह गया।

error: Content is protected !!