जालन्धर(जसकीरत राजा): आज जालंधर के बीएमसी चौक के समीप शिवसेना समाजवादी के दफ्तर में समूह हिंदू संगठनों की एक विशेष बैठक रखी गई जिसमें शिवसेना बाल ठाकरे एकनाथ शिंदे ग्रुप शिवसेना कांगड़ी ग्रुप शिवसेना समाजवादी तथा अन्य हिंदू नेताओं व संगठनों ने मिलकर एक आवाज में कहा कि पिछले कुछ दिनों से खुद को हिंदू नेता कहने वाला सुभाष गोरिया नामक व्यक्ति हमारे कुछ हिंदू नेताओं के खिलाफ निजी वेब पोर्टलों व यूट्यूब चैंनलों पर जो खबरें प्रकाशित करवा रहा है वह सरासर निराधार है और झूठी है।मीटिंग में मौजूद शिवसेना बालासाहेब ठाकरे के पंजाब कार्यकारिणी प्रधान रोहित जोशी ने मीडिया को बताया कि पिछले साल नवंबर दिसंबर में यह थ्रेट कॉल्स का सिलसिला सुभाष गोरिया से शुरू हुआ जिसके बाद पंजाब के करीबन हर हिंदू नेता को संदीप सिंह खालिस्तानी नामक व्यक्ति द्वारा थ्रेट कॉल किए गए। आगे रोहित जोशी ने कहा कि यह सब खेल सुभाष गोरिया द्वारा सिक्योरिटी पाने के लिए किया गया था। आगे उन्होंने कहा कि सुभाष गोरिया द्वारा जो निराधार खबरें उनके खिलाफ विनय कपूर के खिलाफ सोनू के खिलाफ लगवाई जा रही हैं वहां से यह साबित होता है कि यह सीधे-सीधे सुभाष गोरिया की बौखलाहट है क्योंकि कहीं ना कहीं प्रशासन को भी सच्चाई पता है उस पर कोई कार्यवाही ना हो तथा पुलिस प्रशासन को गुमराह करने के लिए सुभाष गोरिया ऐसे निराधार पैंट्री अपना रहा है असल में सुभाष गोरिया को डर है कि जिस तरह पहले उस पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही की गई थी इस बार भी प्रशासन उस पर सख्त कार्यवाही ना कर दे।मीटिंग में मौजूद शिवसेना कांगड़ी के पंजाब प्रधान विनय कपूर ने भी सुभाष गोरिया पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले कुछ महीनों में जो पंजाब हर के हिंदू नेताओं को फ्लैट कॉल रही थी उसमें पूरन तौर पर सुभाष गोरिया की शिरकत है और जो इल्जाम सुभाष गोरिया मेरे पर लगा रहा है उसमे सुभाष गोरिया की बौखलाहट दिखाई दे रही है। आगे विनय कपूर ने जालंधर पुलिस प्रशासन से मांग की है कि सुभाष गोरिया पर जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की जाए अगर आने वाले कुछ दिनों में सुभाष गोरिया पर पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई तो वह अपना संघर्ष और तेज करेंगे जिसमें पूरे पंजाब के हिंदू संगठन उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होंगे।