टी-मोशन पिक्चर्स व म्यूजिक शंकरा की ओर से सोरेम स्कूल चंडीगढ़ में “वे टू दी स्टेज” शो के लिए ऑडिशन करवाए , जिसमें डिफेरेंटली ऐबलद बच्चों को अपनी प्रतिभा, जुनून और क्षमताओं का प्रदर्शन करने का अवसर मिला।

जालन्धर ( जीवन शर्मा/जस्कीरत राजा ) टी-मोशन पिक्चर्स व म्यूजिक शंकरा की ओर से सोरेम स्कूल चंडीगढ़ में “वे टू दी स्टेज” शो के लिए ऑडिशन करवाए , जिसमें डिफेरेंटली ऐबलद बच्चों को अपनी प्रतिभा, जुनून और क्षमताओं का प्रदर्शन करने का अवसर मिला। इस ऑडिशन में मिसिज इंडिया इंटरनेशनल सोनू सेठी हुर्रिआ व म्यूजिक शंकरा के एमडी देव सरकार बतौर जज पधारे । सोरेम स्कूल चंडीगढ़ के प्रिंसिपल संगीता जैन एवं स्कूल स्टाफ़ ने बहुत उत्साहित होकर सबका स्वागत किया । प्रिंसीपल संगीता जैन ने कहा कि ये बहुत ही जरूरी है । बस ऐसा ही नहीं है कि बच्चे अपनी प्रतिभा को दिखाएं लेकिन लोगों के पास जाकर उनको बताएं कि उनमें कितनी काबिलियत है क्योंकि जैसे ही हम न्यूरो डाइवर्स या डिसऐबिलीटी के बारे में बात करते हैं तो हम सिर्फ चुनौतियां या सपोर्ट सिस्टम के बारे में बात करते हैं । उन्होंने कहा कि यहां पर मैं बहुत खुशी से बताना चाहती हूँ कि “वे टू दी स्टेज” शो जिसके माध्यम से हम दुनिया को बताना चाहते हैं कि हममें भी बहुत काबिलियत है, टैलेंट है । इस दौरान प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया । ऑडिशन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को ग्रैंड फिनाले के लिए सिलेक्ट किया गया । मशहूर बॉलीवुड, पॉलीवुड व टीवी अभिनेता तन्मय पुष्कर ने कहा कि इस शो के ऑडिशन का प्रोसेस शुरू हो चुका है तथा इस ऑडिशन के बाद अन्य शहरों के स्कूल कॉलेजों में भी ऑडिशन करवाए जाएंगे, जिसमें महीनों लगेंगे तथा ऑडिशन प्रोसेस होने के बाद ही टीम की ओर से ग्रैंड फ़ीनाले की तारीख व बाकी जानकारी सबको दे दी जाएगी । केतन ने शो के ऑडिशन की एंकरिंग बखूबी निभाई। इस दौरान गुलशन हुर्रिआ, सिम संधू, प्राइडएलके से कुलविंदर सेखों, डिस्कवर एबीलिटि स्कूल से सुनीता पुरांग, तुषार हुर्रिआ, अर्चना चौधरी, साहिल शर्मा, कोमलप्रीत, ऋतु राणा, सपना राणा, उम्मीद, राजेश वर्मा, अभिषेक गौर, मधु कुमार बेदी, साहिब सेखों, अभय पुरांग, डीओपी हैरी संधू, कोरियोग्राफर रिचा शर्मा, रुचिका खेतरपाल चुग, मिन्नी, बबीता,शैली, डीओपी समीर, एस. बी. रंधावा, राज जोत, साबी व अन्य उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!