जालंधर ( जसकीरत राजा ) : थाना न:2 की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अवैध पिस्तौल और 6 जिंदा रौंद बरामद किए है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि उनकी टीम के एसआई गुरनाम सिंह पुलिस पार्टी सहित गश्त के दौरान गाजी गुल्ला चौक के पास मौजूद थे, तभी उसी दौरान अंडर ब्रिज की तरफ से आ रहा रोहित पुलिस को देख कर घबरा गया और पीछे भागने की कोशिश करने लगा। मौके पर मजूदा तैनात एसआई गुरनाम सिंह ने पुलिस पार्टी सहित तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक अवैध पिस्तौल 6 जिंदा रौंद बरामद कर आरोपी के खिलाफ आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है पकड़े गए व्यक्ति की पहचान रोहित कुमार पुत्र मदनलाल निवासी टीवी सेंटर, नकोदर चौक के रूप में हुई है।