वार्ड नं.63 से आम आदमी पार्टी के नेता मनदीप सिंह मनी ने लोगों का दिल जीता

जालंधर 28 फरवरी (करण सेठी) जालंधर नगर निगम चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे अपने अपने वार्ड में लोगों की सेवा करने वाले नेता भी अपनी सक्रियता दिखाते हुए लोगों का दिल जीतने शुरू कर दिया है ऐसा ही नजारा वार्ड नंबर 63 में देखने को मिल रहा है आम आदमी पार्टी के नेता मनदीप मनी खेरा ने वार्ड नंबर 63 से नगर निगम चुनाव हेतु अपना दावा ठोक दिया है। और क्षेत्र से मनदीप मनी खेरा पहली पसंद बने हुए हैं। वार्ड नंबर 63 में शशि नगर, छोटा सहीपुर, वड्डा सहीपुर कला, गुंजा पीर रोड, लाठी मार मोहल्ला, सैनी कॉलोनी, सुभाष नगर, संजय गांधी गली नंबर 1 अन्य, मनदीप मनी खेरादिन रात एक करके लोगों की सेवा कर रहे हैं। इस दौरान मनदीप मनी खेरा ने बताया कि लोगों की समस्याओं का समाधान करना मेरा पहला कर्तव्य है। वार्ड नंबर 63 में पार्टी हाईकमान उनको टिकट देकर जनता की सेवा करने का मौका देती है तो वह पूरे तन मन धन से लोगों की सेवा करेंगे। इनका परिवार पीढ़ी दर पीढ़ी जनता की सेवा करता आ रहा है। उनके दादाजी बतौर एस एस पी अलग-अलग जिलों में रहकर जनता की सेवा करते रहे हैं।इनके चाचा जी ने भी ज़िला मंडी में मुख्या पद कर लोगो की सेवा की है मनदीप खेड़ा जी के पिता जी ने भी रिटायर्ड पुलिस अफसर रहकर लोगों की भलाई के काम किए हैं मनदीप खेड़ा जी को लोग भलाई करने के सभी संस्कार अपने परिवार से मिले हैं की भलाई करना और करते रहना इनके खून में शामिल है।