सीआईए स्टाफ की पुलिस ने 255 ग्राम हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

जालंधर ( जसकीरत राजा ): सीआईए स्टाफ की पुलिस ने 255 ग्राम हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।जानकारी देते हुए डीसीपी जसकिरणजीत सिंह ने बताया सीआईए स्टाफ के प्रभारी अशोक कुमार अपनी टीम के साथ गश्त के दौरान टी प्वाईंट सनशाइन वेलफेयर सोसाइटी के पास मौजूद थे। उसी दौरान वहां से पैदल आता व्यक्ति सीआईए स्टाफ की टीम को देखकर घबराकर पीछे भागने की कोशिश करने लगा, जिसे सीआईए स्टाफ की टीम ने दबोच लिया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 255 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान गौरव सोनी उर्फ गोरू पुत्र अश्वनी कुमार निवासी गांव दातारपुर, तलवाड़ा होशियारपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर 3 दिन का रिमांड हासिल किया है।

error: Content is protected !!